चेवर नाला के पास ग्रावग मार्ग भूस्खलन और बड़ी-बड़ी चट्टानों के आने के कारण अवरुद्ध हो गया है। जिसके कारण यहां से आने जाने वाले लोगों और क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एसडीएम कोटखाई ने मंगलवार 11:31 के आसपास जानकारी देते हुए बताया की। जिस तरह की बरसात आज हो रही है संभलकर यात्रा करें।