भदोखर थाना क्षेत्र के,लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर,मुंशीगंज में गुरुवार को एक मारपीट का,एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।मामूली सी बात को लेकर महिला द्वारा,साइकिल सवार युवक को पीटे जाने का मामला सामने आया है।पुलिस ने बताया है कि अगर कोई शिकायती पत्र प्राप्त हुआ तो,जांच कर विधिक आगे की कार्रवाई की जाएगी,कानून व्यवस्था को तोड़ने वाले को बक्सा नही जाएगा।