पानीपत के गांव रे कला में मंगलवार के दिन प्रार्थना में सरकारी स्कूल में हमेशा हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता था।लेकिन स्कूल के मास्टर ने इस पर आपत्ति जताते हुए हनुमान चालीसा के पाठ पर रोक लगा दी।जिससे नाराजगी स्वरूप बुधवार गांव के सभी सर्व समाज के ग्रामीण एकजुट हुए और एक महा पंचायत का आयोजन किया गया। सर्वसम्मति से दोबारा पाठ शुरू करने का फैसला लिया गया।