मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के सबजीत का पुरा गांव में किसान ज्ञानेश धाकड़ की पत्नी गिरजा धाकड़ ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया।तबीयत बिगड़ने पर परिजन पहले कैलारस अस्पताल और फिर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामले की जांच शुरू की।