गुमला जिला अंतर्गत पूसो थाना क्षेत्र के मरको कोंडो निवासी 65 वर्षीय सुथानी उरांव नामक एक व्यक्ति का शव एसआई देबरत सिंह ने कुएं से बरामद करने के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गया है।वही मृतक के परिजनों ने बताया की कुआं में डूबने से उसकी मौत हुई है हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।