जनजातीय ज़िला किन्नौर के मलिंग नाला समीप लम्बे समय से सड़क धंस रहा है।शनिवार सुबह 8:10 मिनट के आसपास आई तस्वीरों में देखा का सकता है।जहाँ मौके पर बड़ी दीवार बैठने लगी है,और सड़क समेत दीवार में आई बड़ी बड़ी दरारे अब सड़क के धंसने का संकेत दे रही है।इस सड़क के कटने से ज़िला के कई पंचायत व स्पीति का क्षेत्र सड़क मार्ग की सुविधा से कट सकता है।