एण्डोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी छोटेलाल कुशवाह निवासी खनेता ने पुलिस को बताया।कि 26 अगस्त को लगभग 4 बजे आरोपी के घर के बाहर खनेता गांव में माखन सिंह तोमर निवासी खनेता ने पुरानी रंजिश को लेकर लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। पुलिस ने जांच उपरांत रविवार को लगभग 6:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।