लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को राजगढ पुलिस प्रशासन हरकत में आया। तथा थानाअधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने पुलिस दल और आर ए सी जवानों के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया तथा बीच रास्ते के खड़े वाहनो के टायरों की हवा निकाली गई तथा वाहनों के सीसो पर लगी काली फिल्म भी हटवाने की कार्यवाही की। थानाधिकारी ने कहा कि आज समझाईस की है, मगर आगे कार्यवाही करेंगे।