अलीगढ़ के निवासी मौलाना इफ्राहीम हुसैन के द्वारा दिया गया एक बयान सामने आया है। केरला के पवित्र गुरुवायुर कृष्ण मंदिर के कुंड में पैर डुबोने वाली जैस्मिन जफर पर अलीगढ़ के मौलाना भड़के हैं। बता दें कि बिग बॉस मलयालम की एक्स- कंटेस्टेंट और एम्फलुयन्सर है जैस्मिन जफर। मंदिर के पवित्र कुंड में पैर डुबोने के वायरल वीडियो पर पहले ही श्रद्धालु भड़के हुए हैं।