माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के रामपुरा में दशहरा का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है,दशहरा के दिन पान की दुकानों पर लोगों की दिन भर भीड़ बनी रही,वहीं दिन गुरुवार समय 6 बजे रामपुरा नगर अध्यक्ष गायत्री वर्मा के प्रतिनिधि के द्वारा लोगों को पान खिलवा कर दशहरा का पावन पर्व मनाया है,इस मौके पर पुलिस कर्मचारी और समाजसेवी एवं नगर के अन्य लोग मौजूद रहे।