क्षेत्राधिकारी महसी डीके श्रीवास्तव तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य तमाम प्रशासनिक कर्मचारी गुरुवार नाव से महसी तहसील क्षेत्र के अति बाढ़ एवं कटान प्रभावित गांव जानकी नगर पहुंचे। वहां की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही वहां के वासिंदो से संवाद स्थापित कर उन्हें अस्वस्थ किया कि सरकार की तरफ से मिलने वाली हर सहायता मुहैया कराई जाएगी।