गत कुछ दिनों से तहसील कार्यालय राजगढ की छत गिरने की तीसरी घटना घट चूकी है, जिसके चलते आज कानून गौ कार्यालय की छत का अचानक से प्लास्टर गिर गया, जबकि हादसें में मिनीसचिवालय राजगढ मेें स्थित कानून गौ कार्यालय में पटवारी बाल-बाल बच गया। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। छत व छत का प्लास्टर गिरने की यह तीसरी घटना घट चूकी है।