ईद मिलादुन्नबी पर चांदामेटा से परासिया तक बडी बाईक रैली निकाली गई। शुक्रवार को चार बजे निकाली गई रैली में यंग मुसलिम कमेटी चांदामेटा के युवा पंजाब के बाढ पीडितों के लिए प्रे फार पंजाब का पोस्टर लेकर चले। बाईक रैली में जन कल्याण की भावना के साथ बैनर लेकर निकले युवा चर्चाओं का केंद्र रहे।इस रैली में बडी संख्या में युवा शामिल थे।