महनार प्रखंड के हसनपुर उत्तरी पंचायत स्थित बाबा गमिनाथ सेवाश्रम पलवैया मन्दिर में बाबा गणिनाथ जन्मोत्सव के अवसर तीन दिवसीय राजकीय मेला के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।गुरुवार को ,महनार के एसडीओ नीरज कुमार,एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने मेला की तैयारीयो का जायजा लिया।मेला ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों को ब्रीफिंग देते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए गए।