जनपद के अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रंट गांव में धान के खेत में गए किसान को जहरीले सांप ने दौड़ा दौड़ा कर तीन बार काटा था। जिसके बाद किसान की हालत बिगड़ने लगी थी। गंभीर अवस्था में किसान को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। मामले में मृतक किसान केशव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीतापुर भेज कर पोस्टमार्टम कराया है।