अयोध्या स्थित साकेत महाविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) द्वारा आयोजित सात दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। शुक्रवार को प्रदर्शनी का दूसरा दिन था, जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दोपहर 3 बजे छात्राओं ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने कई किताबें खरीदीं और पुस्तकें पढ़ने में गहरी रुचि दिखाई।