नागौर जिले के भटनोखा गांव में प्रेम प्रसंग के चक्कर में हुई नौजवान युवक मुकेश की हत्या के मामले में दूसरे आरोपी दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नागौर के एसपी ऑफिस ने रविवार शाम 7:00 बजे प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी कि जनाना गांव के दिनेश जाट को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के मुख्य आरोपी सोहनराम को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।