पिपरेसरा में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, पिपरेसरा में बारात के दौरान डीजे पर डांस हो रहा था,तभी कुछ विवाद हुआ और वीरभान, लालेराम,गजन सिंह,ब्रजभान ने फरसे से पिन्क़ु पर हमला कर दिया। जब बीच बचाव के लिए हीरालाल आये तो उन पर भी हमला कर दिया,इस दौरान मारपीट में सतेंद्र,अभिषेक भी घायल हो गए ।