करनैलगंज के उल्लहा गौशाला की बदहाली को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गौशाला में चारे की कमी से गौवंश भूख से मर रहे है। शिकायत के बाद शनिवार 1 बजे पशु चिकित्सक गौशाला पहुंचे, जहां 1 गौवंश मृत मिला और 2 की हालत खराब पाई गई। वहीं प्रशासन की ओर से तुरंत हरा चारा उपलब्ध कराया गया। इस घटना से ग्रामीणो मे नाराजगी है।