पुलिस केंद्र बेतिया स्थित सभागार में सोमवार को एक भावपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चंपारण रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा पश्चिमी चंपारण के पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में बेतिया जिला बल के दो वीर पुलिसकर्मिय—स्वर्गीय सिमन हांसदा (सहायक अवर निरीक्षक) और स्वर्गीय भगवान सिंह (सिपाही —जिनका असामयिक निधन हो गया थ