कन्नौज शहर के मोहल्ला कटरा में भगवान श्री गणेश की मूर्ति को कटरा के राजा के नाम से उपाधि देकर हर वर्ष महोत्सव किया जाता है। हर साल भगवान गणेश जी की मूर्ति दिन पर दिन विशाल होती जा रही है, इस वर्ष भी 16 फिट की मूर्ति भगवान श्री गणेश जी की लाकर पूजा अर्चना की गई थी, महोत्सव के दौरान 16 फिट की मूर्ति भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही ।