आसीवन थाना क्षेत्र के कादिरपुर के रहने वाले युवक को सांप ने डंस लिया है। सांप पकड़ने गए कादिर को जहरीले सांप ने डंस लिया है। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा गया और बोरे में भरकर जिला अस्पताल शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर जिला अस्पताल लाया गया है। जिला अस्पताल में कादिर का रात में इलाज जांरी है। घटना शुक्रवार रात करीब 08 बजे की है।