सढ़ौरा वेयर हाउस में कर्मचारियों की कमी व बरसाती पानी की निकासी को लेकर वेयर हाउस की हालत खस्ता,बरसात में भीगा वेयर हाउस का रिकार्ड,5सितम्बर शुक्रवार दोपहर 2बजे मिली जानकारी से सढ़ौरा वेयर हाउस में कर्मचारियों की कमी के कारण गोदाम में रखे चावलों के रख रखाव में लापरवाही के कारण चावलों के खराब होने का खतरा बना हुआ है,वेयर हाउस की बिल्डिंग की हालत खस्ता होने के