बैर बीघा के निकट सोमवार को दोपहर 3 बजे सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार जख्मी हो गए । शहर तेलपा थाना क्षेत्र के प्रयाग बीघा निवासी संजय कुमार तथा गोह थाना क्षेत्र के निरपुर गांव निवासी राहुल कुमार बाइक पर बैठकर जा रहे थे ।इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही डंफर ने ठोकर मार दी। जिसके फल स्वरुप बाइक सवार जख्मी हो गए। डंफर चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया।