गुना में म्याना के कटरा मोहल्ला में टंकी के पास 31 अगस्त शाम को ईटों से भरी ओवरलोड ट्राली में लगा चलता ट्रैक्टर अचानक आगे से पूरा उठ गया, और खड़ा हो गया। ट्रैक्टर चालक बाल बाल बचा है। अगर ट्राली और ट्रैक्टर के बीच चालक ट्रक चपेट में आ जाता तो कोई भी हादसा हो सकता था। लोगों ने ट्रैक्टर को रस्सी से बांधकर नीचे किया तब जाकर ट्रैक्टर ट्राली को लेजाया गया।