शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया गया कि चगांव, रामनी पंचायत के लोगों को सूचित किया जाता है कि NCD स्क्रीनिंग के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएचसी टापरी में 23 अगस्त को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसमें फरवरी के कैंप में जिनका x-ray हुआ था उनको छोड़कर सभी 60 साल से ऊपर के लोगों का हेल्थ टीम द्वारा चेक अप किया जाएगा।