रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमडापहाडी पंचायत के कुपी गांव के 07बर्षिय अमन सोरेन रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुसमाहा संत मोनिका विद्यालय में वर्ग नर्सरी का छात्र है जो विगत चार दिनों से लापता है। विद्यालय में ताला लटका हुआ है।अमन के दादी ने थाना में शिकायत किया है। मंगलवार 8:00 पीएम को थाना प्रभारी मनीष कुमार बताया बच्चे के परिजन का आवेदन मिला है जांच चल रही है।