अखाड़ा और छरूडू क्षेत्र में भारी वर्षा से प्रभावित लोगों, किरायेदारों और दुकानदारों को विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने फौरी राहत प्रदान की। उन्होंने बताया कि भारी वर्षा के चलते जलस्तर बढ़ने से कई भवन क्षतिग्रस्त हुए है और लोगों की जमीन भी बह गई है। उन्होंने कहा कि यह दुखद परिस्थिति है, प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।