मंदसौर अलावदा खेड़ी ईट भट्टे के यहां नगर पालिका को जमीन की गई अलाट शिवरेज योजना प्लांट बनाने को लेकर तहसीलदार के नेतृत्व में नगर पालिका टीम पहुंची खंबे लगाने ईट भट्टे के संचालकों ने किया विरोध,बताया कि 40 से 50 सालों से हम लोग यहां पर हमारा व्यापार कर रहे हैं और बिना नोटिस के यहां इस तरह खंबे लगाने आए हैं,