माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव पड़रा लखनपुर में ग्रामीणों ने एक पिकअप डाला पर लदे चार भैस के पड़वा व सात सन्दिग्ध लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।ग्रामीणों ने बताया कि इन सभी की गतिविधियां संदिग्ध थी जिसके बाद घरों से निकले दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार रात पिकअप डाला के साथ उस पर लदे चार पड़वा व सात लोगों को घेरकर पकड़ लिया।