कन्नौज शहर के मकरंदनगर क्षेत्र में स्थित भगवान राम के मंदिर की विशेषतांए बताते हुए मंदिर पुजारी पंडित मधुर मिश्रा ने बुधवार दोपहर 1 बजे जानकारी देते हुए बताया कि इस मंदिर में भक्त श्रद्धाभाव से आते है और हम उनको प्रसाद जब देते है तो बड़ा अच्छा भाव होता हैं, भगवान राम का यह मंदिर बड़ा ही सुंदर और मनमोहक है। तो आइये देखते है क्या कहते है पंडित मुधर मिश्रा ।