नगर पालिका और थाना के सामने अवारा मवेशियों का जमावड़ा हादसों का खतरा, नपा की लापरवाही पर उठे सवाल। महासमुंद। सोमवार दोपहर 2:00 बजे स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि नगर पालिका और थाना के सामने अवारा मवेशी बैठे रहते हैं। नेशनल हाईवे पर इनके भटकने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा है। बार-बार शिकायतों के बावजूद नपा कर्मचारी मवेशियों को हटाने में उदासीन बने हुए हैं।