समान थाना क्षेत्र के रतहरा बाईपास में प्रॉपर्टी कारोबारियों के बीच हुए विवाद में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। आधा दर्जन से अधिक की संख्या में आए लोगों ने एक युवक को लाठी डंडों और पिस्तल की बट से हमला कर उसे घायल कर दिया है। वहीं घटना के दौरान घायल युवक के साथी द्वारा बीच बचाव किए जाने पर उसके साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।