अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की बीपीएड छात्रा आफरीन जबीं ने इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने का गौरव हासिल किया है। वो ये उपलब्धि पाने वाली एएमयू की पहली छात्रा बनी हैं।29 जुलाई 2025 को आफरीन ने इंग्लैंड के डोवर से फ्रांस के कैप ग्रिस तक 34 से किलोमीटर लंबी एकल तैराकी 13 घंटे 13 मिनट में पूरी की। 11 डिग्री सेल्सियस तापमान के ठंडे पानी