गोला तहसील क्षेत्र के लखरावा के कोटेदार से लूटपाट,तीन बदमाशों ने नहर बस्तौली मार्ग पर रोका, मारपीट कर मोबाइल-पर्स छीना। गोला तहसील क्षेत्र के एक कोटेदार के साथ लूटपाट की घटना सामने आई। पीड़ित नौशाद अली खान पलिया से अपने गांव लखरावा लौट रहे थे। बीते मंगलवार की रात लगभग 8:30 बजे बजे नहर बस्तौली मार्ग पर हरैर्या पुलिया के पास तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका।