रूपनगढ़ तहसील के नुवा गांव में पटवार भवन जमींदोज राजस्व रिकॉर्ड सुरक्षित रविवार शाम 7 बजे मिली जानकारी नुवा गांव में देर रात तेज बारिश आफत बनकर बरसी। बारिश से वर्षों पुराना पटवार भवन अचानक ढह गया और पलभर में मलबे का ढेर में तब्दील हो गया। पटवार भवन की दीवारें और छत की पट्टियां टूटकर धराशायी हो गईं। गनीमत रही कि हादसा रात में हुआ, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।