तिलसानी मोड़ पर बुधवार सुबह 9 बजे के करीब एक तेज राफ्तार बाइक चालक ने बाइक सवार रमेश मरावी और अनूप सिंह को टक्कर मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया।जहा दोनो घायलो को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती किया गया।पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।घायल रमेश ने बताया की वह अनूप के साथ दशरथपुरा से जबलपूर मजदूरी करने जा रहे थे।तिलसानी मोड़ पर उनके साथ हादसा हो गया।