तहसील गभाना क्षेत्र के गांव सौंगरा में बुधवार की सुबह करीब चार बजे किसान मुकेश शर्मा पुत्र मुख्तियार शर्मा अपने घेर पर पशुओं को चारा डालने गए थे। इसी दौरान घेर के पास लगे बिजली के पोल के नीचे लगे अर्थिंग के तार में उतरे करंट की चपेट में वह आ गए। जानकारी होने पर परिजन उन्हें अानन-फानन में उपचार को अलीगढ़ के दीनदयाल अस्पताल लेकर पहुंचे। ज