बबेरू कस्बा व बेर्राव में खाद न मिलने से किसान परेशान है, सुबह से ही किसान समिति में लाइन लगाकर खड़ा हो जाता है। लेकिन समिति के सचिव व उनके कर्मचारियों के द्वारा अपने चाहेतों को खाद का वितरण कर दिया जाता है। लेकिन किसान जो लाइन खड़ा होने के बावजूद भी किसानों को खाद नहीं मिल रही है जिससे किसान परेशान है।