गुलावठी के मोहम्मदाबाद में आबादी में हाई टेंशन विद्युत लाइन का तार टूटने से उसकी चपेट में दो भैंस आ गई और जिनकी दर्दनाक मौत हो गई, पीड़ित किसान मुबारक के घर में भैंस बंधी हुईं थीं , देर रात 12 बजे अचानक से यह दर्दनाक हादसा हुआ। आनन्-फानन में बिजलीघर में सूचित कर विद्युत लाइन बंद कराई गई, मामले में पीड़ित द्वारा जानकारी मंगलवार सुबह 9:00 बजे दी गई।