तेजगति कार ने पैदल राहगीर को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला कुंआ (डूंगरपुर)। थाना कुंआ क्षेत्र में लापरवाहीपूर्वक कार चलाने से एक राहगीर दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना की रिपोर्ट घायल के परिजन ने दर्ज कराई है। थाना अधिकारी रामेंग पाटीदार ने गुरुवार सुबह 10:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी मोहन पुत्र चतुरा ताबियाड निवासी रामसौर थाना चितरी ने था