नेपाल में लगातार तीन दिनों से हुए अराजकता क़ो लेकर भारत नेपाल सीमा क़ो विभागीय निर्देश के आलोक में सील कर दिया गए है. बुधवार की सुबह से लोगों की आवाजाही क़ो पूरी तरह बन्द कर दिया गया. इस बीच भारतीय प्रभाग में जो नेपाल के लोग फंसे हुए थे उनकी पूरी तरह से पड़ताल की गई ज़ब पूरी तरह सावित हो गया कि ये नेपाल के हैं तो उन्हें नेपाल जाने की अनुमति दी गई. वही भारतीय क्षे