करमा थाना क्षेत्र के जुड़वरिया गांव में बीती रात चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़कर,लाखो के जेवरात उठा ले गए। भुक्त भोगीने गुरुवार सुबह 10 बजे करमा थाने के तहरीर दिया। पीड़ित ने बताया कि जब वह सुबह उठा तो दरवाजा का ताला टूटा हुआ था, इस वाकए की जानकारी जब पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। चोरी स्वर्गीय लेखपाल जटाशंकर सिंह के पुत्र के घर हुई है।