पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने वीरवार दोपहर 2 बजे थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित 57वीं एशियन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले शिवपुर गांव के दिलावर सिंह को सम्मानित किया। चैतन्य शर्मा ने कहा कि दिलावर सिंह ने यह उपलब्धि हासिल कर गगरेट क्षेत्र सहित हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अन्य युवाओं को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।