म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव के मौर्या ढाबा के समीप हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।सोमवार की सुबह करीब सात बजे बीजपुर जा रही बाइक सामने आ रही बोलेरे से टकरा गई।हादसे में बाइक सवार 45 वर्षीय सुरेश पुत्र गया प्रसाद निवासी मधूपुर गंभीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा घायल को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया।