महमूदाबाद कोतवाली में एक बैंक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमें सरैया बलदेव सिंह गांव के रमेश कुमार सऊदी अरब में मजदूरी करने गए थे इसी दौरान उनके रिश्तेदार कुलदीप ने उनके बैंक खाते से 6 लाख 14945 रुपए निकालिए। रमेश को जब इसकी जानकारी हुई तो पता चला तब तक खाता पूरा साफ हो चुका था। रमेश के द्वारा थाना महमूदाबाद तथा आईजीआरएस से शिकायत की गई है।