कोटा में "शहर चलो अभियान" की शुरुआत केडीए के चारों जोन में हुए कार्यक्रम, जनता की समस्याओं का होगा समाधान कोटा। शहर की जनता की समस्याओं को नजदीक से सुनने और उन्हें प्राथमिकता से हल करने के उद्देश्य से सोमवार को "शहर चलो अभियान" की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ कोटा शहर के नाता क्षेत्र से किया गया।