बेलछी थाना क्षेत्र के जक्की गांव के पास कोरारी खंधा के पानी भरे पाइन में डूबकर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान जक्की गांव निवासी संटू कुमार के 35 वर्षीय पत्नी सुजाता कुमारी के रूप में की गई है। इसकी जानकारी उस वक्त मिली जहां सोमवार की दोपहर 4 बजे एक बालक मछली पकड़ने के लिए पाइन में गए। तभी पानी में छहला रहे महिला की शव पर नजर.