आजमगढ़ जिले के निजामाबाद विधान सभा क्षेत्र में इस समय पिछले दो सप्ताह से जगह जगह बोर्ड लगा मिल रहा है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं दिया जायेगा तो कहीं से विधायक और सासंद को लापता होने का पोस्टर लगाया गया है। जो पूरे निजामाबाद विधान सभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह बैनर सड़कों के खराब होने कि फोटो के साथ रोड़ों के नाम के साथ लगाया गया है।