फ़िरोज़ाबाद सदर तहसील क्षेत्र के गांव कुर्री कूपा में हाई कोर्ट के आदेश पर SDM सदर सतेंद्र कुमार के नेतत्व में ग्राम सदस्यो के साथ मीटिंग की गयी है। मीटिंग में 15 प्रधान सदस्य मौजूद रहे। प्रधान पद के लिए सपना देवी के समर्थन में 10 सदस्यों नें वोटिंग कर समर्थन किया। ऒर पूरन चंद्र के पक्ष में मात्र 3 सदस्यों नें वोटिंग कर समर्थन दिया है।